Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाजार व पंचायत में बनाये गये सुलभ शौचालय का जल्द होगा शुरू

बाप न्यूज |  बाप कस्बे के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से स्थानीय सहित बाहर से आने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी...

बाप न्यूजबाप कस्बे के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से स्थानीय सहित बाहर से आने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। विशेषकर महिलाओं को। हांलाकि पूर्व में पंचायत द्वारा शौंचालय बनाया हुआ था, लेकिन देखरेख के अभाव में वह अनुपयोगी हो गया था। अब उस जगह नया सुलभ सार्वजनिक शौचालय महिला व पुरूष दोनों के लिए अलग अलग बना दिया गया है। इसके साथ ही बस स्टेंड पर पंचायत भवन परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय की भी मरम्मत कर उसे भी बेहतर बना दिया है। 

पंचायत दोनो को अब जल्द शुरू कर देगी। मंगलवार को स्थानीय ग्राम पंचायत की हुई पाक्षिक बैठक में दोनो को आगामी दिनो में शुरू करवाने का निर्णय लिया है। बैठक सरपंच लीलादेवी पालीवाल की अध्यक्षता में पंचायत परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुई। दोनो सार्वजनिक शौचालयों की उचित देखरेख व साफ सफाई नियमित करवाई जाएगी। वार्डपंच कमल किशोर भूतड़ा ने बैठक में बताया कि मुख्य बाजार से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हाे गई है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे है। वार्डपंच भूतड़ा ने उस जगह नई सड़क बनाने या उसकी मरम्मत करवाने की मांग रखी। इसके अलावा बैठक में दीपावली पर्व की पूर्व तैयारी के लिए समूचे गांव में साफ सफाई व रोड लाइटिंग का कार्य करवाने, गांधी वाटिका में साफ सफाई, बबूल की झाड़ियां कटवाने, मेघवालों का बास में देवी मंदिर परिसर में सार्वजनिक सभा भवन व टाका की जर्जर स्थिति होने पर मरम्मत कार्य करवाने के प्रस्ताव लिये गये।

बैठक में उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, वार्डपंच मनोज पुरोहित, गणपत भाट, सरस्वती देवी रंगा, गवरा देवी,धाफु देवी, कमल किशोर भूतड़ा, सुरता खातून, पारूदेवी, संतोष, ओमप्रकाश खत्री, ममता खोरवाल आदि उपस्थित थे।