बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय फलोदी में गुरूवार को राष्ट्रीय...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय फलोदी में गुरूवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डाॅ. कमल पालीवाल के नेतृत्व आरबीएसके टीम फलोदी ने 155 बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की तथा दवाईयां वितरित की। बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच में डाॅ. सोनल राठौड़, एएनएम देवकी विश्नोई एवं फार्मासिस्ट गोविंदराम ने सहयोग किया। इस दौरान आरबीएसके टीम ने बालिकाओं को कान, आंख, दांत एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाईयां दी तथा कोरोना, डेंगू एवं बुखार के संबंध में जानकारी देते हुये सावधानियां बरतनी की अपील की। इस दौरान हीमोग्लोबिन एवं खून की जांच भी की गई। अंत में विधालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रामेश्वरी ने आरबीएसके टीम का आभार व्यक्त किया।