बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी खुर्द में शुक्रवार को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्व...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी खुर्द में शुक्रवार को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में विभिन्न कार्य संपादित किये गये। बावड़ी खुर्द में शिविर एसडीएम एवं प्रभारी डॉ. अर्चना व्यास के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर अनुसुईया वैष्णव द्वारा सामुदायिक कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिला श्रीमती अनिता एवं शांति को चुनड़ी ओढाकर तथा चुड़िया, फल एवं नारियल देकर गोद भराई करवाई गई तथा भाग्यश्री को खीर खिलाकर अन्न प्राशन करवाया गया। शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 9 आवेदन पत्र पंजीकृत किये गये। बावड़ी खुर्द में साथिन का पद रिक्त था, जिस पर शिविर में ही मौके आवेदन करवाकर श्रीमती सूरज कंवर का साथिन पद पर चयन किया गया एवं नियुक्ति पत्र सौंपा गया। साथिन पद पर चयनित किये जाने पर श्रीमती सूरज कंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर एवं शिविर प्रभारी एवं एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बावड़ी खुर्द सरपंच सुरजाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती फूली देवी मेघवाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।