बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोजासर में झंवरो की ढाणी कालीराणा नगर में 21 सितम्बर दोपहर 2 बजे अ...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोजासर में झंवरो की ढाणी कालीराणा नगर में 21 सितम्बर दोपहर 2 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से घरेलू बिजली सप्लाई के 4 पोल क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गये थे, जिसकी सूचना उसी समय मोबाइल के माध्यम से डिस्काॅम आऊ के लाइनमैन एवं कनिष्ठ अभियंता डिस्काॅम आऊ को दी गई थी, लेकिन 15 दिन बाद भी क्षतिग्रस्त विधुत पोल की जगह नये विद्युत पोल नही लगाये गये है जिसके चलते 20 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई गई लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला है।
अब स्थानीय जीएसएस के कर्मचारी ग्रामीणों को पर्याप्त संशाधन नही होने की बात बता रहे है तथा कह रहे है कि आप विधुत पोल की व्यवस्था करो, उसे खड़े हम कर देगें। स्थानीय जागरूक ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिन से क्षतिग्रस्त विधुत पोल के तार टूटकर जमीन पर गिरे हुये है, अगर गलती से किसी भी डिस्काॅम कर्मचारी ने इसमें विद्युत सप्लाई चालू कर दी तो जन हानि हो सकती है। इस संबंध में बातचीत करने पर अधिषाशी अभियंता डिस्काॅम फलोदी अलपूराम चौधरी ने कहा कि आपके माध्यम से इस संबंध में जानकारी मिली है। अति शीघ्र क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हटाकर नये विद्युत पोल खड़े कर विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जायेगी।