पुलिसकर्मियों का निलंबन वापिस लेने की मांग बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को आधा दर्जन कर्मचारी संगठनों के...
पुलिसकर्मियों का निलंबन वापिस लेने की मांग
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को आधा दर्जन कर्मचारी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में लवली कंडारा एनकाउंटर मामलें में निलंबित किये गये जोधपुर कमिश्नरेट के रातानाडा पुलिस थाने के थानाधिकारी लीलाराम बामणियां एवं अन्य पुलिसकर्मियों को बहाल करने की मांग को लेकर दोपहर 12.30 बजे अम्बेडकर उधान से लेकर पंचायत समिति कार्यालय तक वाहन रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम का ज्ञापन एडीएम हाकम खान, एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास एवं फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया को सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन एवं वाहन रैली में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी अधिकारी कर्मचारी महासंघ, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर, राजस्थान शिक्षक शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ, निजी शिक्षण संस्थान, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ एवं डिस्काॅम विधुत श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुये।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर कर्मचारी नेता डाॅ. मुरलीधर कटारिया, शिक्षक नेता भंवरलाल पंवार, अरूण कुमार व्यास, जगदीश जयपाल, रेंवतलाल मेघवाल, अशोक पालीवाल, करणसिंह राजपुरोहित, अशोक कुमार मेघवाल, हुकमाराम सुथार, श्यामसुन्दर चौधरी, अल्लानूर खोखर, आसुराम परिहार, बाबूलाल गंढेर, फूलाराम भाटिया, किशोर कटारिया, दारमराम चौहान, वासुदेव गर्ग, दाऊलाल कटारिया, सुरजाराम, गंगाराम चौहान, रामचंद्र कड़ेला, रमेश कुमार, गोमदराम, श्रवण कुमार, श्रवण विश्नोई, मोहन विश्नोई, दिनेश कुमार, केवलराम बाला, वीरेंद्र कुमार, हरदेव कल्ला, गणेश मेघवाल, किशनलाल, वासुदेव गर्ग, जयगोपाल मेघवाल, नरेश कुमार, चंदन कुमार, ज्ञानचंद कटारिया, कैलाश कटारिया, माधाराम पंवार, श्रवण कुमार लीलड़, हमीराराम, नरेंद्र कटारिया, वासुदेव लीलड़, दिनेश जोशी, पदमाराम, सुखराम विश्नोई, पांचाराम, सुरताराम भाटिया, श्रवणराम सहित दर्जनों कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञापन में यह है प्रमुख मांगे
इस अवसर पर कर्मचारी नेता डाॅ. मुरलीधर कटारिया एवं शिक्षक नेता अरूण कुमार व्यास ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस बल की ड्यूटी है। ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से अधिकारी एवं कर्मचारी समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम एवं अन्य पुलिसकर्मियों का निलंबन तुरंत वापिस लेने तथा उन्हें गेलेंट्री प्रमोशन देने की मांग की गई है। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया।
पुलिस बल का रहा माकूल बंदोबस्त
कर्मचारी संगठनों के संयुक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिये फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा।