बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन फलोदी एडीएम डाॅ. अर्चना व्यास को सौंपा। राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में लखीमपुर खीरी यूपी में इरादन हत्या में मारे गये किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा देने तथा अवैध रूप से यूपी पुलिस की हिरासत में बंद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं को तुरंत रिहा करने एवं तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है।
इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक भैराराम मकवाना, कांग्रेस नेता महेश व्यास, प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, दिलीप शर्मा, किसान सभा संयोजक अनोप मेघवाल, श्रवण कुमार जयपाल, चनणाराम सेजू, सरपंच मोहम्मद अली, गनी खान, ठेकेदार केके खान, नटवरलाल पंवार, आसुराम मेघवाल, चैनाराम एवं हाजी समस्तदीन, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी सहित अन्य कई नागरिक उपस्थित थे।