बाप न्यूज़ | ग्राविस द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गाडना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हुकमार...
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हुकमाराम ने कहा की हर साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है। इस बार की थीम "एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य" रखी गई है। आज दुनिया में कई कारणों से लोग डिप्रेशन या अन्य मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में विश्व को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है। इस शायबाज ने कहा कि मानसिक रोगों के कारण आज समाज में लोग आत्महत्या का विचार कर रहे हैं। मानसिक रोग से संबंधित कोई भी समस्या का इलाज कराना जरूरी है। नींद न आना, मन में उदासी, चिंता, घबराहट व आत्महत्या का विचार मन में आना मानसिक रोग का लक्षण है। मानसिक रोग के प्रति समाज के हर वर्ग को जागरूक होने की जरूरत है और इसका इलाज कराना आवश्यक है। पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम व नशामुक्ति ही इसका उपाय है। कार्यक्रम में लोगो की ओर से
पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर लोगो को संतुष्ट किया गया।
कार्यक्रम में पुनाराम, शिवराम, सिम्माराम, पेम्पोदेवी, मोहिनी आदि लोग उपस्थित थे।