बाप न्यूज | कस्बे में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा बाप, फलोदी, चौहटन, सांकडा एवं कोलायत पंचायत समितियों में "अंतराष...
बाप न्यूज | कस्बे में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा बाप, फलोदी, चौहटन, सांकडा एवं कोलायत पंचायत समितियों में "अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस" मनाया गया। कार्यक्रम में सभी उम्र के लिए डिज़िटल भागीदारी पर चर्चा केंद्रित करते हुए एसडीएम हरिसिंह देवल, नायब तहसीलदार हुकमीचंद तंवर तथा पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने कहा कि अब समय की मांग हैं कि हम सब बुजुर्गों को भी डिजिटल भागीदारी में उन्हें समान अवसर प्रदान करें। बुजुर्गों की भागीदारी सामाज को सशक्त बनाने में सहायक होगी। इस अवसर पर ग्राविस केंद्र समन्वयक हुकमाराम पंवार ने बुजुर्गों को भरपूर सम्मान देने पर जोर दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे पूर्वजों की पानी बचाने की धरोहर आज भी ओर ज्यादा प्रसांगिक हो गयी हैं। अंत मे ग्राविस द्वारा परम्परागत तकनीकों पर किये जा रहे कार्यो की फोटो प्रदर्शनी का भी सभी ने अवलोकन किया।