बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में रविवार को भारत विकास परिषद शाखा बाप के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 57 यूनिट रक्तदान हुआ। ...
बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में रविवार को भारत विकास परिषद शाखा बाप के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 57 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने समस्त रक्तदाताओं को धन्यवाद देते कहा कि हम ऐसे पुण्य कार्य मे निरन्तर लगे रहे। किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो यही हमारी धारणा रहे। सरपंच लीला देवी जगदीश पालीवाल ने कहा कि खून का महत्व हमे जब महसूस होता है, जब हमारा कोई खून की कमी के कारण जीवन व मौत के बीच संघर्षरत होता है। चिकित्सक डॉ. अश्विनी सोनी ने कहा कि फलौदी ब्लड बैंक को इस समय रक्त की जरूरत थी। भारत विकास परिषद ने फलौदी बैंक को रक्त उपलब्ध करवाया। इसलिए वे धन्यवाद के पात्र है।
शाखा अध्यक्ष सोहन राम ने चिकित्सकीय को साफ़ा पहना कर उनका स्वागत किया। भामाशाह तनसुख खत्री द्वारा सभी रक्तदाताओ को उपहार वितरण किये। शिविर में महंत भगवान दास, विधायक पब्बाराम विश्नोई, सरपंच लीला जगदीश पालीवाल, बाप सीएचसी ईंचार्ज डॉ तारा चंद पालीवाल, सचिव राजेेंद्र कुमावत, बुधराम सियाग, मूल सिंह मोडरडी, सवाई लाल कुमावत, भंवरलाल दवे, अखेराज खत्री, रूपेश दवे, दिनेश खत्री आदि भी मौजुद थे।