Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दृष्टिहीन दिव्यांग सुखराम को पालनहार योजना से अब मिलेंगे सालाना 42 हजार

बाप न्यूज़ | बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ख़िदरत में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर आयोजित किया गया। दृष्टिहीन...

बाप न्यूज़ | बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ख़िदरत में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर आयोजित किया गया। दृष्टिहीन दिव्यांग पेंशनधारी सुखराम विद्यालय में अध्ययनरत अपने तीन बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित कराने की आशा के साथ शिविर में पहुंचा। शिविर प्रभारी बाप एसडीएम हरिसिंह देवल को उसने बताया कि वह दृष्टिहीन होने की वजह से आजीविका यापन करने में काफी दिक्कतें आ रही है। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन कमजोर होती जा रही है। इस वजह से वह अपने बेटा व बेटियों को पढ़ा भी नही पा रहा। शिविर प्रभारी बाप एसडीएम देवल के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दृष्टिहीन दिव्यांग सुखराम को पालनहार योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आवश्यक दस्तावेज मंगवाएं। शिक्षा विभाग के सहयोग से उसके बालक बालिकाओं के विद्यालय में अध्ययनरत होने के प्रमाण पत्र
तुरन्त जारी करवाए गए तथा ई-मित्र के माध्यम से योजना का ऑनलाइन आवेदन करवाकर फोरी तौर पर स्वीकृत करवाया गया। इस योजना में पंजीकृत होने से दृष्टिहीन दिव्यांग सुखराम को सालाना 42000-/ रूपये की सहयोग राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। 


वॉल्टेज की समस्या का हुआ समाधान
शिविर में खिदरत के गोदारों व भंवालों के बास में पूर्व में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से घरेलु उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई मिल रही थी। लेकिन घरेलु कनेक्शन ज्यादा होने के कारण ग्रामीणों को पिछले दो वर्ष से वॉल्टेज की समस्या आरही थी। ग्रामीणों ने प्री-कैम्प में अपनी समस्या को सम्बंधित विभागीय अधिकारीयों को अवगत करवाया था।  विद्युत तंत्र सुधार कार्य के अन्तर्गत शिविर प्रभारी एसडीएम देवल के निर्देश पर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारीयों से स्वीकृती लेकर गोदारों व भंवालों के बास खिदरत में 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए। जिससे ग्रामीणों को वॉल्टेज की समस्या से निजात मिल गई।