सैनिक कल्याण बोर्ड ने किये पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान, शिविर में दिनभर रही लोगों की भीड़ बाप न्यूज़ | बाप कस्बे की समीपवर्ती ग्र...
बाप न्यूज़ | बाप कस्बे की समीपवर्ती ग्राम पंचायत जेतड़ासर में कुछ बीपीएल परिवार पिछले 30 सालों से आबादी भुमि में निवास कर रहे थे, लेकिन उनके पास अपने आवास का पट्टा नहीं था। पट्टे के अभाव में उनको कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा था। इन चारों बीपीएल परिवारों को मंगलवार को गांव में लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान – 2021 के तहत शिविर में उनको अपने आवास का पट्टा मिल गया। जेतड़ासर में बिस्मिला खातु पत्नी सलमान खां, रहमत खातु पत्नी इलमदीन, रजिया खातु पत्नी इब्राहीम व इमाम खातु पत्नी अब्दुल सतार बीपीएल चयनित है। ये 30 सालों से जेतड़ासर में ही रहते है, लेकिन इनके पास पट्टा नहीं था। प्रशासन गांवों के संग अभियान - 2021 के तहत ग्राम पंचायत में प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजित प्री-कैम्प में लाभार्थीयों को पट्टों के संबंध में जानकारी देकर उनसे पट्टों के आवेदन लिये थे। मंगलवार को अभियान के तहत लगे शिविर में इन चारों बीपीएल परिवारों को कांग्रेस नेता महेश व्यास, शिविर प्रभारी एसडीएम हरीसिंह व विकास अधिकारी रमेश धणदे, सरपंच फातिमा खातून व ग्राम विकास अधिकारी सुमेर सिंह ने आवासीय पट्टे सुपुर्द कर दिये। अपने घर का पट्टा पाकर खुश हाेते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ, हम खुश है।
शिविर में जिला सैनिक बोर्ड शेरगढ़ अधिकारी कर्नल शैलेंद्रसिंह यादव व सुबेदार खेतसिंह ने पूर्व सैनिकों के 3 कैंटिन कार्ड व 2 ईपीपीओ नये बनवाने के आवेदन सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया। सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी संयोजक सांगसिंह भाटी ने बताया कि शिविर में शहीद भंवरसिंह के नाम पर बाप में विद्यालय का नाम रखने की मांग भी की गई।
शिविर में 50 नामातंरण, 16 राजस्व शुद्धि,10 बटवारा, 3 सीमा ज्ञान, 50 रिकॉर्ड प्रतिलिपी सहित 300 अन्य प्रमाण पत्र जारी हुए। इसके अलावा अणदासर, हाफिजनगर, सिंधीपूरा व बोहरानाडा में आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत करवाने, पंचायत मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने, पशु चिकित्सालय खोलने, सिंधी पुरा में राशन की दुकान स्वीकृत कराने, जेतड़ासर, अणदासर व बोहरानाडा में सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई शुरू करवाने, अणदासर व हाफिजनगर बड़ीसिड्ड फीडर से जुड़े होने की वजह से दिन में कई बार ट्रिपिंग आती है। इसके अलावा बिजली बंद होने क बाद कई घंटे बाद भी बहाल नहीं होती। ग्रामीणों ने फीडर बदलने की मांग, बोहरा नाडा कब्रिस्तान से जेतड़ासर डामर सड़क तक, बावरियों की ढाणी डामर सड़क से बाप रेलवे स्टेशन तक, हाफिजनगर में मजीद खान की ढाणी से मंडोर रोड तक, पीपलीआई नाडी से जमाल खां की ढाणी तक, मंडोर रोड़ से जमाल खां की ढाणी तक, हाफिज नगर से गाडना सरहद तक, जेतड़ासर रोड से भीलों की ढाणी स्कूल तक, जेतड़ासर रोड से मौले खांन की ढाणी होते हुए मंडोर रोड तक तथा मंडोर रोड जीएलआर से जेतड़ासर तक कटाण रास्ता दिलवाने की मांग की गई।