बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर उम्मेदपुरा क्षेत्र में स्थित जेसीराम भवन में पुष्करणा सखी संस्थान फलोदी द्वारा करवा...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर उम्मेदपुरा क्षेत्र में स्थित जेसीराम भवन में पुष्करणा सखी संस्थान फलोदी द्वारा करवा चौथ एवं दीपावली को देखते हुये नगर की तीन दिवसीय नारी उत्सव लाईफ स्टाईल एग्जिवेशन-2021 का आयोजन किया जा रहा है।
पुष्करणा सखी संस्थान फलोदी की प्रवक्ता श्रीमती जनक लालजी पुरोहित ने बताया कि फलोदी क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं के लिये यह एग्जीवेशन अपनी प्रतिभा एवं योग्यता दिखाने का बेहतरीन एवं सुनहरा अवसर है। एग्जीवीशन में महिलायें स्टाॅल लगा कर अपना सामान बेच सकती है अथवा प्रचार कर सकती है। इस एग्जिवेशन में विभिन्न प्रकार के सामान की स्टाॅले लगाई जायेगी। उम्मेदपुरा स्थित जेसीराम भवन में 21 अक्टूबर गुरूवार से 23 अक्टूबर शनिवार तक यह एग्जीवीशन चलेगी। फलोदी उप जिला कलक्टर श्रीमती डाॅ. अर्चना व्यास इस तीन दिवसीय एग्जिवेशन का सुबह 9.15 बजे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेगी। एसडीएम डॉ. अर्चना व्यास ने भी कस्बे की सभी जागरूक महिलाओं एवं बालिकाओं से इसमें भाग लेने की अपील की है। एग्जिवेशन की तैयारियों को लेकर पुष्करणा सखी संस्थान फलोदी द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।