बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी ब्लॉक में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर दूसरा दशक द्वारा चलायें जा रहे जन जागरूकता अभिय...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी ब्लॉक में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर दूसरा दशक द्वारा चलायें जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जागरियां गांव में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकों से वंचित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने एवं उन्हें टीका लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये दूसरा दशक की टीम ने घर-घर सर्वे किया था। इस सर्वे से दूसरा टीका लगाने वाले एवं टीके से वंचित लोगों की पहचान हो पाई। टीकाकरण से वंचित रहे लोगों को टीका लगाने के लिये शिविर से एक दिन पूर्व गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर ढाणी-ढाणी सूचना दी गई जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को गोपा, जागरियां, अलीपुरा में 133 व्यक्तियों ने टीके लगाये गये। जागरियां के दिव्यांग व्यक्ति नागेश ने अपने परिवार के साथ टीकाकरण कैम्प में पहुंच कर पहला टीका लगाया
उन्होंने कहा कि हर योग्य व्यक्ति को दोनो टीके लगाना हम सब की जिम्मेवारी है। दूसरा दशक परियोजना के निदेशक मुरारीलाल थानवी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी के बचाव के लिए दोनो टीके लगाना बेहद जरूरी है। टीकाकरण शिविर में जागरियां की एएनएम भूरीदेवी, लैब टेक्नीशियन कमल किशोर ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। शिविर में आशा सहयोगिनी मालादेवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा, दूसरा दशक कार्यकर्ता अमरू चौधरी, गुलाबसिंह एवं बालाराम ने सहयोग किया।