बाप न्यूज़ | बाप कस्बा सहित क्षेत्र के कई गांवों में बीती रात बारिश हुई। बरसात होने से मौसम में ठंडक घुल गई जिससे रविवार की सुबह सर्द भरी थी...
बाप न्यूज़ | बाप कस्बा सहित क्षेत्र के कई गांवों में बीती रात बारिश हुई। बरसात होने से मौसम में ठंडक घुल गई जिससे रविवार की सुबह सर्द भरी थी।
शनिवार दिन में मौसम साफ था। रात में अचानक मौसम बदल गया। आधी रात को बिजली की तेज गर्जना के साथ रुक रुक कर करीब आधा घंटा तक पानी गिरा। बाप कस्बे सहित धोलिया, बारू व आसपास के गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बाप कस्बे में हुई बारिश 10 एमएम रिकॉर्ड की गई।
किसानों की माने तो मूंगफली की फसल में इस बिन मौसम की बारिश से फायदा होगा। इसके अलावा पककर तैयार खरीब फसल बाजरा, मूंग व मोठ आदि में खराबा हुआ है। किसान नेता मालदेव जेठुसिंह धोलिया ने बताया कि धोलिया व बारू में शनिवार रात 12 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
ख़िदरत निवासी श्रवण खिचड़ ने बताया कि बिन मौसम की बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। खेतो में पानी भरने से काटकर रखी मूंग मोठ की फसलें भीग गई। बाजारा की फसलें भी खराब हुई है।