बाप न्यूज | पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर आयोजित हु...
22 खातेदार का आपसी सहमति से हुआ बटवाड़ा
शुक्रवार को कानसिंह
की सिड में आयोजित शिविर में नखतसिंह, खम्मा कंवर और उनका पुरा परिवार अपने कार्य की
आशा लेकर शिविर में पहुंचे। इन्होंने शिविर प्रभारी एसडीएम हरीसिंह देवल के समक्ष अपनी
पीड़ा बयां की। प्रभारी अधिकारी ने उनके दिये आवेदन पर तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी को उनके
कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार सोनी ने
लाभार्थियों से खातेदारी कृषि भूमि का आपसी रजामंदी से किए गए भूमि बंटवाड़ा इकरारनामा
प्राप्त कर जांच उपरान्त उनका बटवाड़ा इकरारनामा स्वीकार कर हल्का पटवारी को इसे राजस्व
रिकाॅर्ड में अमलदरामद करने के आदेश दे दिये।
भूमि का आपसी सहमति
से बटवाड़ा होने पर उन्होने बताया कि उनकी शामलाती भूमि में लगभग 22 खातेदारों के नाम
पिछले 30 सालों से चल रहे थे। गुलाबसिंह, रामसिंह व शहीद औंकारसिंह आदि पूर्व में भारतीय
सेना में अपनी सेवा देने के कारण तथा बजरंगसिंह वर्तमान में सेना में ड्यूटी के लिए
आसाम में होने के कारण बटवाड़ा करवा नहीं पा रहे थे। शिविर की जानकारी मिलने पर बजरंगसिंह
छुट्टी लेकर आए। सभी के नाम एक साथ होने के कारण भविष्य में कोई वाद विवाद न हो इसलिए
सभी ने शिविर में आकर अपने अपने कब्जे व मौके पर बनी ढाणियों अनुसार आपसी सहमति से
बंटवाड़ा करवा दिया।