बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में पोषण माह के तहत मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पौषण प्रदर्शनी ...
बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में पोषण माह के तहत मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पौषण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। पौषण प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादाें से पौष्टिक आहार बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई।राष्ट्रीय पौषण माह के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा विभागीय कार्य में बेहतरीन कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जोधपुर ओमप्रकाश मुवाल ने प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपनिदेशक मुवाल ने विभागीय योजनओं की जानकरी देते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ सहायक चंद्रशेखर कल्ला ने उप निदेशक का साफा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक कौशल्या विश्नोई, संध्या, मीनू गुजराती, विमला चौधरी, श्यामलाल विश्नोई, अशोक कटारिया, ब्लॉक समन्वयक खींवराज, उम्मेदाराम सहित कार्यकर्ता, सहायिका व आशा उपस्थित थी।