बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के प्रधान पद के लिये सोमवार को हुये चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी उमरदीन सिंधी...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के प्रधान पद के लिये सोमवार को हुये चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी उमरदीन सिंधी प्रधान चुने गये है। मतदान के दौरान 17 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि कांग्रेस के टिकट पर निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते एवं प्रधान पद के लिये निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौलवी आमदीन जागरिया अपना वोट देने भी नही आये। सांय 5 बजे के बाद हुई मतगणना में हाजी उमरदीन सिंधी को 14 तथा निर्दलीय उम्मीदवार करणाराम विश्नोई एवं मौलवी आमदीन जागरिया को 1-1 मत मिला। सोमवार सुबह 10 बजे पंचायत समिति कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास ने नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलवाई।
पार्टी कार्यालय में सौंपा सिंबल
सोमवार सुबह 10.30 बजे ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी फलोदी के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश छंगाणी, संजय जोशी आदि की उपस्थिति में वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय चुनाव जीते हाजी उमरदीन सिंधी को प्रधान पद के लिये कांग्रेस का सिंबल प्रदान किया गया। इसके बाद हाजी उमरदीन सिंधी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में एसडीएम के समक्ष प्रधान पद का नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान कांग्रेस के टिकट पर निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते वरिष्ठ कांग्रेस नेता करणाराम विश्नोई एवं मौलवी आमदीन जागरिया ने भी कांग्रेस एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा करवायें, नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के निर्धारित समय तक मौलवी आमदीन जागरिया एवं करणाराम विश्नोई ने नाम वापिस नही लिया। इसके बाद दोपहर 3 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ, इस दौरान कांग्रेस के 13, भाजपा के 2 तथा 1 निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सांय 5 बजे के मतगणना शुरू हुई, मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. अर्चना व्यास ने चुनाव परिणाम की घोषणा की जिसमें कांग्रेस के हाजी उमरदीन सिंधी को 14 तथा निर्दलीय उम्मीदवार करणाराम विश्नोई एवं मौलवी आमदीन जागरिया को 1-1 वोट मिला, इसमें खास बात यह रही की मौलवी आमदीन जागरिया को 1 वोट मिला लेकिन वे खुद भी अपना वोट देने नही आये।
जो टिकट के दावेदार थे वो निर्दलीय वो लड़े और निर्दलीय ने सिंबल पर चुनाव लड़ा
फलोदी पंचायत समिति के प्रधान पद के सोमवार को रोचक घटनाक्रम देखने को मिला। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुये मौलवी आमदीन जागरिया एवं करणाराम विश्नोई खारा प्रधान पद के टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन सोमवार सुबह घटनाक्रम इतनी तेजी से घूमा की वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की रणनीति एवं दबाव के चलते कांग्रेस ने निर्दलीय पंचायत सदस्य हाजी उमरदीन सिंधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौलवी आमदीन जागरिया एवं करणाराम विश्नोई खारा ने भी अपना-अपना नामांकन पत्र जमा करवा दिया। निर्दलीय उम्मीदवारों ने समय समाप्ति तक नामांकन वापिस नही लिया जिसके चलते मतदान करवाया गया। मतदान एवं मतगणना के दौरान थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। इस दौरान नगर पालिका के आसपास हजारों लोग उपस्थित रहे। जीत का समाचार मिलते ही हाजी के समर्थकों ने आतिशबाजी की एवं जुलुस निकाला।
भाजपा ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया
फलोदी पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में 2 सीटें जीतने वाली भाजपा ने प्रधान पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल नही किया,हालांकि भाजपा के टिकट पर चुनाव जीती हसीना खेताणी एवं श्रीमती पूर्णा गुचिया ने मतदान में भागीदारी निभाते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रधान निर्वाचित होने पर खुशी जताई
हाजी उमरदीन सिंधी के फलोदी पंचायत समिति का प्रधान चुने जाने पर वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत, केआर मेघवाल, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास, माणक मेघवाल, प्रकाश छंगाणी, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, शम्मू खान, मोहम्मद अली ननेऊ, सुरजनराम जयपाल, कुंजबिहारी बोहरा, लधुभा व्यास, अशोक कुमार मेघवाल, गोरधन जयपाल, घीसूलाल चौरड़िया, नटवरलाल पंवार, इलमदीन मेहर, श्रवण कुमार जयपाल, दिलीप चौहान, उमरदीन घिराज, अल्लानूर खोखर, मोहम्मद हैदर, मुफ्ती अब्दुल वहाब, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम, सरपंच सुरजाराम, समस्तदीन मंगलिया, इब्राहिम खिलजी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये हाजी को बधाई दी है।
हाजी ने जताया आभार
प्रधान निर्वाचित होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुये हाजी उमरदीन सिंधी ने सीएम अशोक गहलोत एवं युवा नेता वैभव गहलोत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुये फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र के सर्वागीण विकास एवं जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।