बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहरा रोड़ स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी में मंगलवार को गरदा ऐरोस्पेस प्राईवेट ...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहरा रोड़ स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र फलोदी में मंगलवार को गरदा ऐरोस्पेस प्राईवेट लिमिटेड चेन्नई द्वारा ड्रोन द्वारा कृषि रसायान एवं खाद का स्प्रे मूंगफली एवं ग्वार की फसल में करने का प्रदर्शन दिया गया, इस ड्रोन द्वारा 1 घंटे में 2 हैक्टेयर(12 बीघा) में स्प्रे किया जा सकता है, स्प्रे की लागत प्रति हैक्टेयर 700 रुपये की आती है। इसे कम समय एवं कम लागत में कीट तथा बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सेवाराम कुमावत ने बताया कि यह कम्पनी आगामी वर्ष 2021-22 में किसानों को स्प्रे की सुविधा किराये पर उपलब्ध कराने को तैयार है इसमें किटनाशक की भी बहुत ही कम आवश्यकता रहती है। इस प्रदर्शन के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी तथा आसपास के विभिन्न गांवों के 20-25 किसानों ने भाग लिया।