बाप न्यूज | सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान में 15 अगस्त को जम्मू से प्रारम्भ हुई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत” साइकिल यात्रा का बुधवार को बाप पहुंचन...
बाप न्यूज | सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान में 15 अगस्त को जम्मू से प्रारम्भ हुई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत” साइकिल यात्रा का बुधवार को बाप पहुंचने पर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, ग्राम सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पंस. वैशाली पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, वार्डपंच सरस्वती रंगा की उपस्थिति में ग्रामीणों व छात्राओं ने पुष्पा वर्षा व तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया।
कस्बा स्थित गणेश चोक में हुए कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी रैली इंचार्ज बाबुलाल यादव, महेन्द्र कुमार, साहिद हुसैन, राणा साब, अरविंद झा, प्रेम सिंह, डॉ. तपन कुमार का उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, पूर्व उप प्रधान पालीवाल, एडवोकेट मदन शर्मा, ओम राठी, महेश होपरडी ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर एसडीएम देवल ने कहा कि
सीमा सुरक्षा बल जवान देश की सीमा पर चौकसी करने के साथ विभिन्न सामाजिक सरोकार के
कार्यक्रमो को बखूबी निष्ठा से पूर्ण कर रहे है। यह बहुत ही खुशी की बात है। बाप क्षेत्र
में स्थित विश्व के सबसे बड़े सोलर पार्क भड़ला से सीमा मात्र 50 किलोमीटर दूर है। मगर
जवानों के साहस के कारण हम ओर देश सुरक्षित है।
रैली इंचार्ज बाबुलाल यादव ने बाप में हुए स्वागत को बहुत ही सुंदर बताते हुए विश्वास दिलाया की जवान अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करता है। देश की सीमाएं सुरक्षित है। सीमा जन कल्याण समिति व उनके सहयोगी संस्थाओं के सहायोग से समाज के लोग रक्षाबंधन, होली, दीपावली जवानों के साथ मनाते है। यादव ने बताया की यह यात्रा देश की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही है। यात्रा 49 दिनों में 1993 किलोमीटर का सफर तय कर 2 अक्टुबर को गुजरात के दांडी में पूर्ण होगी। इस यात्रा की थीम ग्रीन इंडिया, ग्रीन विलेज, फिट इंडिया है। ग्रामीणों ने जगह जगह फूल बरसा कर रैली के जवानों का भारत माता की जयकारो से हौसला बढ़ाया। करीब साढ़े 9 बजे यह यात्रा बाप से फलौदी की ओर रवाना हो गई।
इस मौके पर सीमाजन कल्याण समिति उपाध्यक्ष
अखेराज खत्री, सीनियर बालिका स्कूल बाप की प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य
राजीव कुमावत, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी, शिक्षक नेता मांगीलाल कुमावत, गंभीर चंद,
मंागीलाल सियाग, राधेश्याम तंवर, विजय कुमावत, भगवान सिंह राजपुरोहित, श्याम सुंदर,
प्रकाश गुचिया, जगदीश कुमावत, पूर्णमल, राजबाला, गजानंद व्यास, विजय लक्ष्मी, रमेश
जटिया, अबदेश, अनिल तंवर, रूपेश दवे, रिंकू खत्री, सरस्वती मेघवाल, लतीफ खालत, सरादीन,
दिलीप भाटी, अनिल शर्मा, बाबुलाल खत्री आदि उपस्थित थे।