बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सीनीयर स्कूल के पीछे स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान साइबरटेक के परिसर में बुधवार क...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सीनीयर स्कूल के पीछे स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान साइबरटेक के परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। संस्थान के संचालक डॉ. पंकज थानवी ने बताया कि विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र पर विधार्थियों ने साक्षरता दिवस के बैनर पर अपने हस्ताक्षर कर शपथ ली कि वे सभी डिजिटल रूप से साक्षर बनेगें एवं दूसरों को भी डिजिटल साक्षर बनने के लिये प्रेरित करेगें। इस अवसर पर पोस्टर, बैनर, फ्लायर, प्रेजेंटेशन आदि विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई। डॉ. थानवी ने बताया की संस्थान द्वारा सम्पूर्ण फलोदी को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं एवं आमजन के सहयोग से यह लक्ष्य जरूर पूरा होगा।