Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बहुमत के बाद भी कांग्रेस ने नही किया प्रधान पद के उम्मीदवार का खुलासा

बाप न्यूज़ :अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी व बाप पंचायत समिति के प्रथम नागरिक यानि प्रधान पद के निर्वाचन के लिये सोमवार को नव निर्वाचित पंचायत स...

बाप न्यूज़ :अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी व बाप पंचायत समिति के प्रथम नागरिक यानि प्रधान पद के निर्वाचन के लिये सोमवार को नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित होगी तथा इसके बाद नाम निर्देशन पत्र भरे जायेगें। एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास रिटर्निंग अधिकारी प्रधान निर्वाचन पंचायत समिति फलोदी ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे पंचायत समिति फलोदी में सभी नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक आयोजित होगी। 

इसके बाद 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरे जायेगें तथा 11.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, 1 बजे तक नाम वापिस लिये जायेगें, 1 बजे के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी तथा आवश्यक हुआ तो दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना कर निर्वाचन की घोषणा की जायेगी। फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया ने बताया कि सोमवार सुबह से ही फलोदी रोडवेज बस स्टैंड के गेट से लेकर पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस तक दोनों तरफ का यातायात बंद रहेगा। 

जिसके लिये बेरिकेट्स लगाये गये है। प्रधान निर्वाचन प्रकिया के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। वही दूसरी तरफ 17 वार्डो में से 13 वार्ड जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भी आपसी खींचतान में फंसी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी अपने प्रधान पद के उम्मीदवार का खुलासा नही कर पाई है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में प्रधान पद को लेकर दो गुटो में आपसी सहमति नही बन पाई है। जिसके चलते पार्टी सोमवार को ही नाम निर्देशन पत्र भरते समय उम्मीदवार का खुलासा करेगी। उल्लेखनीय है कि फलोदी पंचायत समिति की 17 सीटों में से 13 पर कांग्रेस तथा 2-2 सीटों पर भाजपा तथा निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुये है। फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र के बहुचर्चित 17 नंबर वार्ड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक समुदाय के कद्दावर नेता हाजी उमरदीन सिंधी ने निर्दलीय चुनाव जीतकर प्रधान पद के चुनाव को और भी पेचीदा बना दिया है। 

कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व उप प्रधान अब्दुल रहमान एवं पूर्व सरपंच मौलवी आमदीन जागरिया टिकट की दौड़ में लगे हुये है, लेकिन जीते हुये सदस्यों का गणित इनके पक्ष में नजर नही आ रहा है। प्रधान के उम्मीदवार के नाम को लेकर रविवार शाम को कांग्रेस नेता महेश व्यास एवं फलोदी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास से बात की गई। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक पार्टी के जिला एवं राज्य स्तरीय नेताओं से सलाह मशविरा कर प्रधान पद के उमीदवार की घोषणा की जायेगी।