फाइल फोटो, गुग्गल का पादप व गुग्गल
फाइल फोटो, गुग्गल का पादप व गुग्गल |
बाप न्यूज | उद्यानीकी योजनाओं
में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत औषधीय पौधों की खेती पर किसानों को अनुदान दिया जा
रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलने के साथ खेती को बढावा देने के लिए प्रोत्साहित
भी हाेंगे।
कृषि पर्यवेक्षक
रफीक अहमद कुरैशी ने बताया कि उद्यान विभाग अब खेती में नवाचार के साथ औषधीय पादपों
की खेती की जानकारी दे रहा है। ताकी फसलों में मशाला, बागवानी के बाद औषधीय खेती को
बढ़ावा मिले। कुरैशी ने औषधीय पौधों में गुग्गल की खेती के लाभ बारे में जानकारी देते
हुए बताया कि एक किसान समूह के रूप औषधी खेती कम से कम दो हेक्टर मेेे कर अनुदान ले
सकता है। किसान के पास स्वयं का भूमि स्वामित्व होना जरूरी है। कुरैशी ने बताया कि
औषधीय गुग्गल खेती पर अनुमानित लागत 202400 रूपये प्रति हेक्टर है। तथा 131769 रुपये
प्रति हेक्टर अनुदान राशि है। आवेदन आॅनलाइन होगा। दस्तावेज मे भूमि जमाबंदी, खसरा
नक्सा, स्वयं का एक फोटो, बैंक खाता संख्या, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, मृदा व सिचांई
जल की जाचं रिपार्ट आदि जरूरी है।