Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वीसीआर भरने एवं अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जोधपुर के बैनर तले अधीक्षण अभियंता ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जोधपुर के बैनर तले अधीक्षण अभियंता जिला वर्त डिस्काॅम जोधपुर के नाम का ज्ञापन सहायक अभियंता डिस्काॅम फलोदी धनराज लटियाल एवं मोहनराम बराल को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पीपाड़ शहर के डिस्काॅम अभियंताओं द्वारा डिस्काॅम की छवि की धूमिल की गई है। पीपाड़ शहर थाने में कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता की मौजूदगी में बड़ी विद्युत चोरी पकड़ी गई। लेकिन बड़े खेद के साथ बताना पड़ रहा है डिस्काॅम अधिकारियों ने थाने के पुलिसकर्मियों से सांठगांठ करके वीसीआर नही भरी। जबकि वहां पर 15 से अधिक वीसीआर भरी जा सकती थी। विद्युत कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुये पुलिस थाने के क्वार्टरों में विद्युत चोरियां पकड़ी है। जिसके फोटो एवं विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।  ज्ञापन में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर विद्युत चोरी की वीसीआर नही भरी गई तो संगठन को आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा। अध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि निगमकर्मियों के साथ मारपीट एवं सामान चोरी होने पर पुलिस कार्यवाही में तकनीकी कर्मचारियों को ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने भेज दिया जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल नही होना चाहिये। आगे से कभी भी डिस्काॅम कर्मचारियों के साथ मारपीट या निगम का कोई ट्रांसफार्मर-सामान चोरी होता है तो उसकी प्राथमिकी सहायक अथवा कनिष्ठ अभियंता द्वारा ही दर्ज करवाई जानी चाहिये। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित, शहर अध्यक्ष कपूरचंद माली, मुकेश ढाका, दीपक शर्मा, वक्कार यूनिस, नेताराम माली, विनोद थानवी, सीमा यादव, अनिल शर्मा, महेश पंवार, नारायण मेघवाल, पारस गुप्ता, सुनील प्रजापत, महेंद्र विश्नोई, खुशान्त कयाल, सोमन चांडक, हरीश वर्मा, मेहबूब एवं महेंद्र जीनगर आदि उपस्थित रहे