Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शुद्ध जल का फिल्टर प्लांट शुरू, कार्ड से मिलेगा पानी

फिल्टर प्लांट में मेघराजसर तालाब के जल को शुद्ध कर आमजन को दिया जाएगा बाप न्यूज |  ग्राविस, आसबा व ग्राम पंचायत बाप के सहयोग से कस्बे के म...


फिल्टर प्लांट में मेघराजसर तालाब के जल को शुद्ध कर आमजन को दिया जाएगा

बाप न्यूजग्राविस, आसबा व ग्राम पंचायत बाप के सहयोग से कस्बे के मेघराजसर तालाब पर अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट लगाया गया है। प्लांट से तालाब जिसमें बरसात का जल है, को शुद्ध कर आमजन के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। बुधवार को उक्त फिल्टर प्लांट का पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टड़, हुकमाराम पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज व फिल्टर प्लांट व्यवस्थापक वर्षा तंवर की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान पालीवाल ने कहा कि वर्षा का जल बहुत गुणवत्तापूर्ण होता है। इसे संग्रह करने के बाद शुद्ध कर उपयोग में लेना चाहिए। अपने कस्बे में ग्राविस व आसबा ने जो फिल्टर प्लांट लगाया है, यह बहुत उपयोगी साबित होगा। गायक कलाकार सुनील गहलोत ने पानी पर लोक गीत प्रस्तुत किया। ग्राविस के हुकमाराम ने बताया कि 20 लीटर शुद्ध पानी मात्र 4 रुपयों में उपलब्ध होगा। मशीन से पानी एटीएम जैसे कार्ड से मिलेगा। आमजन को कार्ड ग्राविस संस्थान व पंचायत से मिलेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजुद थे।