Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वर्तमान हालातो को देख अधिक से अधिक लगाए पौधे : माली

बाप न्यूज  | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए परिसर में शुक्रवार को सीबीईओ खींवराज माली ने 5 पौधे लगाए।  इस दौरान उन्होंने सीबीईओ ...

बाप न्यूज | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए परिसर में शुक्रवार को सीबीईओ खींवराज माली ने 5 पौधे लगाए। 

इस दौरान उन्होंने सीबीईओ खींवराज माली ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए हमें आगे आना होगा। वर्तमान हालातों के दृष्टिगत पौधे लगाना इस समय बहुत जरूरी हो गया है। घटते वन क्षेत्र की वजह से पर्यावरण में जहर बहुत अधिक घुल रहा है। माली ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संकेत शुभ नही है। परिसर में 30 से अधिक पौधे व जिसमें फूलदार भी शामिल है, तैयार करने पर अध्यापक पुखराज को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित सामाजिक कार्यकता अखेराज खत्री, अर्जुनदान, भंवरदान, मोतीलाल दर्जी आदि उपस्थित थे।

स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन  आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 

राजकीय महाविद्यालय ,बाप में स्नातक प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन  दिनांक 18 अगस्त से शुरू हो गये हैं। नोडल अधिकारी केसरमल ने बताया कि जो  विद्यार्थी कला संकाय के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितंबर कर दी गई है। विद्यार्थी ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश तिथियों ,शुल्क ,विषय एवं विषय संयोजन संबंधी विस्तृत सूचनाएँ  महाविद्यालय के  वेब पोर्टल पर उपलब्ध है । स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। महाविद्यालय में  विद्यार्थियों के नियमित अध्ययन के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ  1 सितंबर से कक्षाओं का संचालन शुरु कर दिया गया है।