बाप न्यूज़ | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर ख़िदरत गांव में रविवार दोपहर ट्रेलर व कार की हुई टक्कर में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। कार मे...
बाप न्यूज़ | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर ख़िदरत गांव में रविवार दोपहर ट्रेलर व कार की हुई टक्कर में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार दो बच्चों को भी हल्की चोटें आई है।
बाप पुलिस थाना ASI नरेंद्र सिंह ने बताया कि शेखासर निवासी भोमसिंह (58) पुत्र जयसिंह राजपूत अपनी कार से रिश्तेदारी में बीकानेर जिले के हिराई गांव जा रहे थे।
कार में उनके साथ उनका पोता महिपाल (10) व दोहिता कंवराज सिंह (9) भी थे।
दोपहर करीब 12 बजे खिदरत गांव में सामने से आये ट्रेलर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया तथा भोमसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों बच्चों को संभाला। उनके गांव सूचना देने के साथ बच्चों को नजदीक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानसिंह की सिड पहुंचाया। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुटी दे दी। शव को बाप CHC की मोर्चरी में रखवाया।
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व सरपंच नरपतसिंह भाटी, पूर्व सरपंच गिरधारी सिंह, व्यवस्थापक भोमसिंह भाटी, मनोज लोहिया, मुकेश रामावत, जयप्रकाश तंवर, नरपत माली, अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग बाप सीएचसी पहुंचे।