बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढढू में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढढू सहित ढढू पंचा...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढढू में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढढू सहित ढढू पंचायत क्षेत्र की समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्रथमिक विद्यालयों में 18 माह बाद प्रथम कक्षा के बच्चों के आगमन पर शिक्षकों ने उत्साह से इनका स्वागत किया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों का कुमकुम तिलक लगाकर उनको रक्षासूत्र बांधा तथा मंत्रोचार के साथ बच्चों को कक्षा में विधिवत प्रवेश करवाया। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मनमोहन पुरोहित ने बताया कि स्थानीय देवताओं का पूजन कर निर्बाध कक्षा शिक्षण की प्रार्थना की गई तथा बच्चों का ईश्वरीय स्वरूप मानते हुए भारतीय परंपरा से स्वागत कर कक्षा प्रवेश करवाया गया। प्राथमिक भाग के शिक्षकों ने उत्साह से शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया। प्राथमिक भाग के रमेश पालीवाल, टीकमचंद, दयाराम मोहनराम आदि शिक्षकों एवं पीईईओ क्षेत्र के विद्यालय उच्च प्रथमिम विद्यालय पैथड़ों की ढाणी के पुरखाराम, रणवीर, प्राथमिक विद्यालय गोगा ओरणिया के श्रीराम, प्राथमिक विद्यालय ऊमणियों की ढाणी के मनोज, सुनील विश्नोई, प्राथमिक विद्यालय गोदारों की ढाणी के जगदीशचन्द्र उच्च प्राथमिक मटोलचक एवं मर्ज़ाद क्षेत्र के किसनाराम,राजूराम आदि ने अपने- अपने स्कूल में बच्चों का स्वागत किया।