Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षाविद् बोर्दिया की स्मृति में भजन संध्या आयोजित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नई सड़क बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित दूसरा दशक के कार्यालय में देश के विख्यात शिक्ष...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर नई सड़क बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित दूसरा दशक के कार्यालय में देश के विख्यात शिक्षाविद् एवं दूसरा दशक के संस्थापक स्वर्गीय अनिल बोर्दिया की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने बोर्दिया की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके साथ किये गये कार्यो का स्मरण किया। 

इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित सारंगी वादक उस्ताद लाखे खान राणेरी ने संत कबीर, तुलसीदास एवं मीराबाई द्वारा लिखित भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दिल्ली से आई एनजीओ टीम एवं मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा एवं मधु शर्मा ने पद्मश्री लाखे खान को शाॅल ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि डाॅ. दिनेश शर्मा एवं दूसरा दशक के निदेशक मुरारीलालजी थानवी ने कहा कि पद्मश्री लाखे खान ने अपनी लोक कला का प्रदर्शन दर्जनों देशों में किया है, उन्होंने देश एवं विदेश में हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया जो हमारे लिये गर्व का विषय है। 

इस मौके पर इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज की टीम के सदस्य एवं समाज सेवी भंवर पालीवाल, गायक बबलू व्यास, मनोज व्यास, नरेंद्र थानवी,भोमराज सुथार, प्रीति, कमल, अमरु, कंचन, बशिरों, शैलजा, राजेन्द्र, महेश, पुखराज, मोती, विकास, मनीषा, हीराराम, सुमेर, कमलेश सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।