बाप न्यूज: अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के सभागार कक्ष में शनिवार को 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाली गांव सभाओं एवं...
प्रशिक्षण कार्यक्रम में फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, कनिष्ठ लिपिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं ग्राम रोजगार सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित संभागियों को गांव सभाओं का आयोजन, प्री कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तार से बताया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएसओ प्रतिनिधि एवं ब्लाॅक स्तरीय मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी, माणकलाल पालीवाल एवं प्रेमरतन दवे ने कहा कि करीब एक दशक बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो के संग अभियान वापिस शुरू होने जा रहे है। आपने गांव सभाओं के आयोजन की प्रक्रिया, रजिस्टर संधारण करने, प्री कैंप, आवेदकों को प्राप्ति रसीद देने, नियमानुसार पट्टे देने की प्रक्रिया, आबादी भूमि के प्रस्ताव, पेंशन एवं पालनहार योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित संभागियों के सवालों के जवाब भी दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सरपंच श्रीमती लधियों देवी, राधादेवी जयपाल, नभू खातून एवं श्रीमती जमिला ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर सरपंच खुदाबख्श, उप सरपंच ओमप्रकाश जयपाल,
चुतराराम जयपाल, श्रवण कुमार, नखताराम शेखासर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं संबंधित
विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का संचालन सीएसओ प्रतिनिधि
अशोक कुमार मेघवाल ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति कार्मिक नवीन जोशी,
मनीष सुथार, महेश पुरोहित, मोहम्मद सदीक, श्रवणसिंह, रूपाराम आदि ने सहयोग किया। तीन
दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 313 संभागियों की भागीदारी रही।