पदभार ग्रहण कार्यक्रम में महंत प्रतापपुरी महाराज, विधायक पब्बाराम विश्नेाई भी रहे मौजुद बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान...
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में महंत प्रतापपुरी महाराज, विधायक पब्बाराम विश्नेाई भी रहे मौजुद
बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान मौन कंवर ने शुक्रवार काे विधिवत तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के दौरान मुख्य तौर पर तारातरा मठ मंहत प्रतापपुरी महाराज मौजूद रहे। कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी ने सभी औपचारिकताएं पूरी करवाई।
पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मंहत प्रतापपुरी महाराज ने प्रधान सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे। मंहत ने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी किसी भी प्रकार के दबाव में न आकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनप्रतनिधियों का पूर्ण साथ देंगे तथा बाप पंचायत समिति की जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधान मौन कंवर ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को विश्वास दिलाते कहा कि वे पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिति क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाएगी। कार्यक्रम के दौरान युवाओं की टीम ने मंहत प्रतापपुरी महाराज का 21 किलो का पुष्पहार पहना कर अभिनंदन किया।कार्यक्रम में विधायक
पब्बाराम विश्नेाई, महंत भगवानदास जाम्बा, स्वामी बालकृष्ण, मंडल अध्यक्ष हरी माडपुरा,
नेता प्रतिपक्ष फलोदी नगर पालिका रमेश थानवी, फलोदी देहात मंडल अध्यक्ष हरनारायण पालीवाल,
पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल, मगसिंह भाटी, निवर्तमान प्रधान खुशवंत कंवर, एडवोकेट
रतनसिंह धोलिया, प्रतापसिंह सिड्डा, गणपतराम सारण, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पूर्व
उपप्रधान जगदीश पालीवाल, एडवोकेट प्रवीणसिंह रणीसर, दिलेरसिंह धाेलिया, गुमानसिंह राजपुरोहित
बीकानेर, महेश पालीवाल, अधिवक्ता रवि पालीवाल, कैलाशदान चारण, मांगीलाल पालीवाल, लाधुराम,
पूर्व पंस. मनोहरसिंह खेतुसर, पूर्व सरपंच पूनम पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य सुशीला
विश्नेाई, टेपू सरपंच प्रवीणसिंह, पार्षद नरेंद्रसिंह शेखावत, मोती पालीवाल, भारतीय
किसान जिला मंत्री हनुमान अमराणी, भाजयूमों मंडल अध्यक्ष मदनसिंह भाटी, जब्बरसिंह गुड़ा,
रवि पालीवाल, महेंद्र खत्री, हरिश पालीवाल, सुरेश खत्री, हनुमान तंवर मनचीतिया, प्रतापसिंह खीरवा, स्वरूपसिंह सहित
सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, ग्राम सरपंच उपस्थित थे।