Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डाॅ. सेंवर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नत, जताई खुशी

बाप न्यूज |  अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामनिवास सेंवर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए है। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सेंवर ने बाप ब्लाॅक में...

बाप न्यूजअतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामनिवास सेंवर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए है। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सेंवर ने बाप ब्लाॅक में चिकित्सक व बीसीएमओं के पद पर 5 साल सेंवाएं दी है। दो साल वे बारू में चिकित्सक के पद पर नियुक्त थे। इसके बाद 3 साल वे बाप में बीसीएमओ रहे। बाप ब्लॉक अतिदुर्गम परिस्थितियां वाला होने के साथ विभाग में कार्मिक भी कम थे। बावजूद इसके इनके कुशल प्रशासनिक प्रबंधन की वजह से बाप ब्लॉक प्रगति पर रहा। 

अति. सीएमएमओ डॉ. रामनिवास सेंवर
डॉ. सेंवर जब बाप बीसीएमओ बने तब बाप ब्लॉक विभाग की प्रगति रिपोर्ट में 10वें नम्बर था। डॉ. सेंवर के पद संभालने के बाद बाप ब्लॉक निरंतर प्रगति करता हुआ चौथी पॉजीशन पर पहुंच गया था। कई योजनाओं में बाप टॉप पर भी रहा। डॉ. सेंवर अभी संगठन में अरिसदा जोधपुर के उपाध्यक्ष ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के तौर पर चिकित्सको के हितो के लिए भी प्रयासरत है।

डॉ. सेंवर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, बाप सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल, डॉ. नरेंद्र डाबी, डॉ. पर्वतसिंह भाटी, डॉ. हरिश पालीवाल, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. प्रेम ग्वाला, डॉ. दौलत कुमावत, मरूधरसिंह बालोत, डॉ. रामकरण, डॉ. रवि, डॉ. राकेश, डॉ. राधाकिशन, डॉ. मनोज, बीपीएम अशोक कुमार छीपा, पूनमचंद पालीवाल, हीरालाल खत्री, पुखराज पालीवाल, रामकरण, ओमप्रकाश खोजा, कमल कुमावत, प्रेम पालीवाल, बंशी पंवार, गोपाल आचार्य, तुलछाराम आदि ने खुशी जताई।