बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | लोहावट उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय नवीन महाविद्यालय लोहावट में सत्र-2021- 22 की बीए प्रथम वर्ष की सूची म...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | लोहावट उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय नवीन महाविद्यालय लोहावट में सत्र-2021- 22 की बीए प्रथम वर्ष की सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। नोडल प्रवेश डॉ.अर्जुनलाल यादव ने बताया कि लोहावट कॉलेज के लिये जितने भी विद्यार्थियों ने आवेदन किये थे उन सभी का प्रवेश सूची में नाम आ गया है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख तक कुल 93 वें आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे उन सभी को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा प्रवेश सूची प्रथम में शामिल कर लिया है। मूल दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन 25 सितम्बर तक करवाना अनिवार्य है, उसके बाद भौतिक सत्यापन नही होगा। विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन होने के पश्चात ही फीस भरी जा सकेगी उससे पहले नही। जिन विद्यार्थियों के मूल-प्रमाण पत्र विद्यालय में नही आये है वे अन्य मूल प्रमाण पत्रों के साथ सादे कागज पर एक शपथ पत्र पेश कर सकते है कि मूल अंकतालिका, टीसी, सीसी का भौतिक सत्यापन 15 दिन में करवा देगें, तो उनको कॉलेज प्रशासन फीस भरने की अनुमति दे देगा। इन्टरनेट द्वारा जारी अंकालिका एवं मूल अंकतालिका में अगर विसंगति पाई जाती है तो अभ्यर्थी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाही की जा सकेगी एवं उसका प्रवेश निरस्त माना जायेगा। प्रवेश सूची में आये सभी विद्यार्थी बिना विलम्ब किये अपने मूल प्रमाण- पत्रो का भौतिक सत्यापन आयुक्तालय द्वारा जारी बधाई-पत्र के साथ के आवेदन की प्रति सहित करवाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करावें।नोडल प्रवेश डॉ.अर्जुनलाल यादव