बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारा में मंगलवार को जिला प्रशासन जोधपुर एवं उप जिला प्रशासन फ...
इस दौरान नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, पटवारी मुकेश पालीवाल ने राजस्व, पीईईओ भूपेन्द्रसिंह एवं व्याख्याता सईराम मांजू ने शिक्षा, श्रीमती अंजली कृषि सुपरवाईजर ने कृषि, हनुमानराम ने विद्युत, सुरेन्द्र ने पशु चिकित्सा, सुखराम ने जलदाय विभाग, राजाराम एवं मदनलाल ने पंचायतीराज विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। खारा सरपंच श्रीमती सुगनी विश्नोई ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठायें एवं समस्याओं का निराकरण करावें। पंचायत समिति सदस्य करणाराम विश्नोई ने विभिन्न राजस्व मुद्दों पर सहमति बनाने हेतु ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की। समाज सेवी कानाराम जाणी ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग करने के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। अवसर पर रविंद्र, मगनाराम, ओमप्रकाश, बंगडूराम, भंवरसिंह, भोमसिंह, रामनारायण, मनोहरराम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।