बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में सत्र 2021 2...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में सत्र 2021 22 के प्रथम वर्ष के लिए बीए में 500 सीट, बीकॉम में 200 सीट एवं बीएससी बायोलोजी में 88 सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश के आवेदन फॉर्म कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की वेबसाईट पर 18 अगस्त से प्रारम्भ हो चुके है।
प्रवेश नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि में अभिवृद्धि हो जाने के कारण विद्यार्थी अंतिम 7 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 3 सितम्बर तक प्रथम वर्ष के लिये बीए में 500 सीटों के लिये 833 फार्म, बीकॉम में 200 सीटों के लिये 116 फार्म एवं बीएससी बायोलोजी में 88 सीटों के लिए 130 फार्म प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो चुके है। प्राचार्य डॉ. संजय पुरोहित ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिये वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान एवं सीबीएसई से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिये मूल अंकतालिका, टीसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है वे अपनी मूल अंकतालिका की प्रतीक्षा किये बिना ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 7 सितम्बर की प्रतीक्षा नही करे। अंतिम तिथियों में सर्वर पर अधिक लोड होने से फॉर्म भरने से वंचित भी रह सकते है अथवा उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करे। आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्प डेस्क बनाई गई है, जिसकी सूचना कॉलेज शिक्षा राजस्थान की वेबसाईट पर डाली गई है।