Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन का पद रिक्त होने से मरीजों की परेशानी बढी

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती आऊ तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय सा...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवालफलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती आऊ तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र आऊ में पिछले दो माह से लैब टेक्नीशियन का पद रिक्त पड़ा है जिसके चलते आऊ अस्पताल में सभी प्रकार की निशुल्क जांच सुविधा ठप्प पड़ी है। अस्पताल आने वाले मरीज आवश्यकता पड़ने पर बाहर से मंहगी दरों पर जांचे करवाने के लिये मजबूर है। 
उल्लेखनीय है कि आऊ पंचायत समिति एवं तहसील मुख्यालय पर स्थित इस राजकीय अस्पताल में आऊ कस्बे एवं आसपास के दर्जनों गांवो से सैकड़ो मरीज प्रतिदिन उपचार के लिये आते है। अस्पताल में करीब दो माह से लैब टेक्नीशियन का पद रिक्त पड़ा है, जिसके चलते अस्पताल में निशुल्क जांच योजना पर ताला लगा हुआ। अस्पताल में आने वाले मरीजों की किसी भी प्रकार की जांच नही हो रही है। आऊ सीएचसी में अगस्त माह की ओपीडी 2139 रही है तथा इस माह 10 सितम्बर तक की ओपीडी 830 हो चुकी है। इसके अलावा आऊ सीएचसी में पिछले करीब पांच वर्षो से फार्मासिस्ट का पद भी रिक्त पड़ा है। अस्पताल में फार्मासिस्ट की पोस्टिंग नही होने के चलते स्वयं चिकित्साकर्मियों को दवाई बांटनी पड़ती है जिससे ओपीडी समय में नर्सिग कार्य प्रभावित होता है।