बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका के टाऊन हॉल में रविवार को बाबा रामदेव नर्सिंग होम फलोदी एवं भीमबंध...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका के टाऊन हॉल में रविवार को बाबा रामदेव नर्सिंग होम फलोदी एवं भीमबंधु जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 200 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर फलोदी, लोहावट, बाप एवं देचू सहित आसपास के विभिन्न गांवों के सैकड़ो गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये समारोह के आयोजक एवं समाजसेवी डॉ. निरंजन कुमार मेहरा ने कहा कि शिक्षक समुदाय समाज में समानता एवं जागरुकता लाने के मुख्य वाहक है। डाॅ. मेहरा ने कहा कि हमें धर्म, जाति एवं सम्प्रदाय की भावनाओं से ऊपर उठकर भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. अम्बेडकर की अवधारणा को अपने जीवन में लागू करना होगा, तभी हम सभी लोग सही मायनों में भीमबंधु कहलायेगें। आपने उपस्थित शिक्षकों से आह्वान किया कि आप विधार्थियों में ऐसी शिक्षा की ऐसी अलख जगाये कि वे विधार्थी उच्च पदों पर आसीन होकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर शिक्षाविद नारायणलाल सेजू, भूराराम दैय्या, वरिष्ठ समाजसेवी मंछाराम मेघवाल, लेखक एवं साहित्यकार शिव बौद्धि ने भी विचार व्यक्त करते हुये गांव-ढाणी के अंतिम पंक्ति के बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया। आपने कहा कि हमारे समुदाय का शिक्षक वर्ग आपस में जुड़ा होगा तभी शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न बाधाओं को दूर किया जा सकेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी मुल्तानाराम, चेतनराम गंढेर, गणेशाराम, मगाराम लोहिया, मोडाराम मेघवाल, जोराराम बरबड़, मुकनाराम, दानाराम सांसी, भंवरराम, भीखनाथ, मोहनी देवी, भैराराम मकवाना, डॉ. नीलम भाटिया, मांगीदेवी, शांतिदेवी मेहरा, मुरलीधर कटारिया,साहित्यकार सूर्यप्रकाश जीनगर, वल्लभ लखेश्री, चम्पालाल बैगड़, बुलाराम, खेताराम, मांगीलाल जनागल, सरपंच परमाराम, पूर्व सरपंच ताराराम, घेवरराम पंवार, शेराराम सांसी, भगवानाराम रावरा, गुलाबनाथ नौसर, भूराराम, सुनिल, रामचंद्र, भवानीशंकर, हनुमान, जेपी कड़ेला, बाबूराम इणखियां आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक बीएल पारस ने किया।