बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के सभागार कक्ष में बुधवार को 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाली गांव सभाओं एवं...
प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होपारड़ी, बीठड़ी, कलरां, मोखेरी, एकां भाटियान, बैंगटी कल्ला, बैंगटी खुर्द, बावड़ी कल्ला, बावड़ी खुर्द एवं कुंडल ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, कनिष्ठ लिपिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं ग्राम रोजगार सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव सभाओं एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में अपने संबोधन में फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आगामी 20 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक सभी ग्राम पंचायतों के राजस्व गांवों में गांव सभाओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमे गांव स्तरीय समस्याओं की पहचान एवं विकास कार्यो के प्रस्ताव लिये जायेगें। इसके बाद 2 अक्तूबर से 17 दिसम्बर तक प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू होगा। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को लाभ किस तरह मिले ? इसके लिये हम सभी को साझा प्रयास करने होगें।
इस अवसर पर सीएसओ प्रतिनिधि एवं मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार मेघवाल ने कहा कि करीब एक दशक बाद प्रशासन गांवो के संग अभियान वापिस शुरू होने जा रहा है। इस अभियान से आम आदमी को लाभ किस तरह मिले इसके लिये हमें आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना होगा। आपने उपस्थित सरपंचो एवं ग्राम विकास अधिकारियों से आह्वान किया की वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करे ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। सहायक विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी एवं माणकलाल पालीवाल ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान क दौरान 19 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेगें। पालिवान ने कहा कि हमें गांव सभाओं को सफल करने पर जोर देना होगा ताकि प्रशासन गांवों के संग अभियान में इससे मदद मिले। जोशी एवं पालीवाल ने गांव सभाओं के आयोजन की प्रक्रिया, रजिस्टर संधारण करने, आवेदकों को प्राप्ति रसीद देने, नियमानुसार पट्टे देने की प्रक्रिया, आबादी भूमि के प्रस्ताव, पेंशन एवं पालनहार योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा संभागियों के सवालों के जवाब दिये एवं शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर समिति के सहायक अभियंता कपिल दवे, सरपंच सखी मोहम्मद, सुरजाराम मेघवाल, भंवराराम मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे, सामाजिक कार्यकर्ता नटवरलाल, हनुमान गोगलू आदि भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र का संचालन सीएसओ प्रतिनिधि अशोक कुमार मेघवाल ने किया।