एसडीएम देवल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिये प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश बाप न्यूज | यंहा पंचायत समिति सभागार में बुधवार को उपखंड अधिक...
एसडीएम देवल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिये प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
बाप न्यूज | यंहा पंचायत समिति सभागार में बुधवार को उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल की अध्यक्षता में जन सुनवाई हुई। जन सुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजुद थे। जन सुनवाई में बहुत कम लोग पहुंचे, लेकिन बाप कस्बे की कई समस्याएं उपखंड अधिकारी के सामने प्रमुखता से रखी गई।
इसमें मुख्य रूप से कानासर चौराहे से कस्बे के अंदर वाली सड़क को अस्पताल चौराहे तक टू लाइन मय डिवाइडर के बनाने की मांग रखी गई।
नहर स्कैप होने
से बहता व्यर्थ पानी किसान व आमजन के लिए आफत
जन सुनवाई में ब्लॉक
कमेटी प्रवक्ता पहाड़सिंह रावरा ने उपखंड अधिकारी को बताया कि आरडी 45 पर नहर आए दिन
स्कैप हो जाती है। जिससे हजारो लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह जाता है। जिससे आसपास
के खेत पानी से भर जाते है। आम रास्ता भी दरिया बन जाता है। पांच साल पहले बनी ढाेलियों
की ढाणी की सड़क टुट चुकी है। अत्यधिक पानी से खेत भी खराब हो रहे है।
रावरा ने इसका स्थायी
समाधान कराने की मांग की। इसके अलावा बाप से भड़ला सड़क मार्ग पर मांडली तिराहे से पहले
सड़क पर बने पुलिए से हो रही दुर्घटनाओं से एसडीएम को अवगत कराते हुए उक्त पुलिए को
हटाने या ठीक कराने रावरा, नारायणपुरा सहित आसपास के गांवो में 5 वर्ष पूर्व लाखो रूपये
खर्च बनाये उप स्वास्थ्य केंद्रो के भवनों को ठेकेदार से संबधित विभाग को हैंड ऑवर
कराने की मांग रखी। नेवा कानासर निवासी मोहनराम ने पशुओं में हो रहे खुरड़ा रोग का उपचार
करने व टीकाकरण करने की मांग की।