बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय बस स्टैंड फलोदी से बुधवार को रोडवेज मुख्यालय के निर्देशानुसार हरिद्व...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय बस स्टैंड फलोदी से बुधवार को रोडवेज मुख्यालय के निर्देशानुसार हरिद्वार हेतु कोविड द्वितीय लहर के पश्चात बंद हुई सेवा का सुबह 11 बजे शुभारंभ किया गया।
बस की रवानगी से पूर्व बस को पुष्पहारों से सजाया गया एवं वैदिक पद्धति से वासुदेव जोशी ने बस की पूजा अर्चना की इस दौरान चालक -परिचालक एवं हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को भी पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया तथा बस स्टैंड पर उपस्थित सभी यात्रियों को प्रसादी का वितरण किया गया। फलोदी आगार के मुख्य प्रबंधक लालचंद चांडक ने बताया कि यह बस बीकानेर-सरदार सरदार शहर होते हुए सुबह 5 बजे हरिद्वार पहुंचेगी एवं दोपहर 3 बजे वापस रवाना होकर आगामी दिवस में प्रातः9 बजे पुनः फलोदी पहुंचेगी। बुधवार को हरिद्वार हेतु 5 सवारियां उपलब्ध हुई जिनमे से 3 ने रिटर्न टिकट लेकर छूट का लाभ भी लिया।
इस अवसर पर फलोदी आगार के प्रबन्धक प्रशासन जीएस भाटी, संचालन प्रबन्धक सिद्धार्थ सैनी, वित्त प्रबन्धक सीपी पालीवाल एवं प्रबंधक सीबीएस जेएन जोशी आदि उपस्थित रहे।