Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकालकर प्रदर्शन किया

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा, वामपंथी एवं जनवादी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मे...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवालफलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा, वामपंथी एवं जनवादी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकालकर प्रदर्शन कर किया तथा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एडीएम फलोदी हाकम खान को सौंपा। 
ज्ञापन में कृषि कानूनों को तुंरत प्रभाव से वापिस लेने, आंदोलनरत किसानों से सार्थक एवं सकारात्मक बातचीत कर कृषि विधेयकों में संशोधन कर आंदोलन समाप्त करवाने, कृषि की सभी जिन्सों (अनाज) का समर्थन मूल्य तय कर उसी मूल्य से अनाज खरीद एवं बिक्री केन्द्रों के लिये आदेश जारी करने, नरेगा श्रमिकों के लिये रोजगार दिवस में बढोतरी करने एवं मजदूरी में इजाफा करने, श्रमिक विरोधी श्रम कानूनों को वापिस लेने, किसान आंदोलन के दौरान देश में किसानों पर दर्ज किये सभी झूठे मुकदमें वापिस लेने, कोरोना काल के सभी कृषि विद्युत बिल माफ करने, घरेलु विद्युत के 300 यूनिट तक विद्युत बिल माफ करने, प्रत्येक वृद्ध किसान को 3000 प्रतिमाह पेंशन देने, एससी, एसटी, ओबीसी एवं प्रत्येक किसान वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृद्धि को मंहगाई के सूचकांक के हिसाब से बढाकर समय पर छात्रवृति देने, पेट्रोल, डीजल  एवं रसोई गैस की कीमतें वापिस लेने की मांगे प्रमुख है। 
इस अवसर पर संयोजक भैराराम मकवाना, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल, डीवाईएफआई के त्रिलोक चौहान, सतार तेली, मोहम्म्द जाहिद, समता सैनिक दल अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल, बुलाराम हिंगड़ा, खेताराम, सदीक हाजी, अब्दुल हक, मोहनराम, अलादीन, विष्णु कुमार, आरीफ खां, ओमप्रकाश, बुलाराम, लाखराम, शेराराम मेघवाल, ओमाराम, दामोदर, फरसाराम, आरिफ, धिराज आदि उपस्थित रहे।