फाइल फोटो बाप न्यूज़ : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म संयंत्र (ड्रिप संयंत्र, मिनी फव्वारा एवं फव्वारा) की स्थापना के लिए जि...
फाइल फोटो |
उपनिदेशक उद्यान जोधपुर जे.एन.स्वामी ने बताया की सूक्ष्म सिंचाई योजना ड्रिप संयंत्र एवं मिनी फव्वारा लगवाने पर लघु - सीमांत श्रेणी के कृषकों को 70प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी पर 50% अनुदान देय होगा। योजना में फव्वारा संयंत्र करने पर लघु- सीमांत कृषकों को 60प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के किसानों को 50प्रतिशत अनुदान देय होगा।
कृषि अधिकारी उद्यान जोधपुर बी.एस.मेड़तिया ने विस्तृत रूप से बताया कि योजना में किसानों को अपना आवेदन में आवश्यक भूमि जमाबंदी, गिरदावरी, खसरा का नक्शा (जो छ:माह पुरानी ना हो) संयंत्र का कोटेशन, लघु सीमांत कृषक श्रेणी होने पर तहसीलदार द्वारा जारी लघु- सीमांत का प्रमाण पत्र, मिट्टी- पानी की रिपोर्ट (केवल ड्रिप सिंचाई संयंत्र के लिए) सिचांई का संसाधन बिजली का बिल, सोलर पंप संयंत्र, आधार व जन आधार कार्ड आदि के साथ निकटतम ई-मित्र के माध्यम से राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा योजना का लाभ "पहले आओं पहले पाओं" के आधार पर दिया जाएगा।