कोविड गाइड लाईन पालना की होगी अनिवार्य बाप में 3 परीक्षा केंद्रों पर 570 अभ्यार्थी देगे परीक्षा बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार ...
कोविड गाइड लाईन पालना की होगी अनिवार्य बाप में 3 परीक्षा केंद्रों पर 570 अभ्यार्थी देगे परीक्षा
बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार 31 अगस्त को प्री डीएलएड की परीक्षा आयोजित होगी। बाप कस्बे में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बालिका सीनियर नए परिसर में 120 तथा सीनियर बॉयज में 210 व मोडल स्कूल में 240 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। बालिका सीनियर नए परिसर में 120 तथा सीनियर बॉयज में 210 व मोडल स्कूल में 240 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा में बैठक व्यवस्था कोविड गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए की गई है। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को मास्क अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थी को निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी फोटो युक्त वैध परिचय पत्र व प्रवेश पत्र अपने साथ रखे। परीक्षा की पूर्व तैयारी को लेकर आज राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक आयोजित हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा। मॉडल स्कूल प्राचार्य राजीव कुमावत व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा के समय कोई अनुचित कार्य नही कर सके, इसके लिए विशेष व्यवस्था से निगरानी की जाएगी। केंद्रों के बाहर पुलिस जाब्ता व उड़न दस्ता तैनात रहेगा।