बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी के सभा भवन में मंगलवार को भारतीय किसान संघ की बैठ...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी के सभा भवन में मंगलवार को भारतीय किसान संघ की बैठक संभागीय अध्यक्ष नरेश व्यास के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में कोलू पाबूजी एवं आसपास के विभिन्न गांवों के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। बैठक में सांवरीज 132 केवी जीएसएस से निकले सभी 33/ केवी जीएसएस पर कम वोल्टेज आने, कोलू राठौड़ा में नया जीएसएस बनाने, कोलू निम्बायत एवं कोलू पाबूजी में पावर ट्रांसफर लगाने, पाबू छंवरा में स्वीकृत जीएसएस बनाने सहित अन्य समस्याओं पर विचार -विमर्श कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष नरेश व्यास ने डिस्काॅम उच्चाधिकारियों से फोन कर बात की। बैठक में भारतीय किसान संघ फलोदी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र व्यास, रामचंद्र पालीवाल, नारायण भारती, किशन पालीवाल, देवीलाल, अशोक वैष्णव, अमानाराम, तुलछसिंह, लूणसिंह, भंवरसिंह, देवीसिंह, नवलाराम गोयल, शैतानाराम विश्नोई आदि उपस्थित रहे। इस दौरान भंवरसिंह को तहसील कार्यकारिणी में दायित्व सौंपा गया। इस दौरान ग्राम कमेटियों का गठन किया गया जिसमें देवीसिंह को कोलू राठौड़ा, नरपतसिंह को कोलू पाबूजी एवं घेवरराम को कोलू निम्बायत ग्राम इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।