बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाप में वर्ष 1956 एवं 1964 में आम नीलामी बोली द्वारा क्रय किये गये ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |
फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाप में वर्ष 1956 एवं 1964 में आम नीलामी बोली द्वारा क्रय किये गये भूखंडों का सीमांकन करवाने एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा सीमांकन कार्य राजनीतिक दबाव के कारण नही करने के कारण बाप ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किये जाने की मांग को लेकर भूखंड मालिकों द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे शुरू किया गया आमरण अनशन एवं धरना शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बीजाराम सोलंकी, राजेन्द्र माली, दलाराम माली, भरत माली, श्रीमती लीला एवं योगेश्वरी सोलंकी अनशन पर बैठे तथा आमरण अनशन के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने धरने में भाग लिया। शुक्रवार को बीजाराम सोलंकी एवं राजेंद्र सोलंकी की तबीयत बिगड़ने पर एडीएम फलोदी के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अनशनकारियों ने इलाज लेने से मना कर दिया उन्होंने जोधपुर रैफर करने की बात भी नही मानी। शुक्रवार को धरना स्थल पर माली समाज फलोदी के पूर्व अध्यक्ष रमणलाल माली, आईदान ठेकेदार, मनोहर, हरिकिशन पंवार, कानाराम, सुशीला, रमेश परिहार, पांची देवी, बरजुदेवी, जवाहरलाल, जयकिशन पंवार, रामस्वरूप परिहार, ओमप्रकाश, सुखाराम देवड़ा, रामूराम देवड़ा एवं अशोक पंवार आदि उपस्थित रहे। अनशनकारियों एवं धरनार्थियों ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी को मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर जोधपुर के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की।