बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाप में वर्ष 1956 एवं 1964 में आम नीलामी बोली द्वारा क्रय किये गये भ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाप में वर्ष 1956 एवं 1964 में आम नीलामी बोली द्वारा क्रय किये गये भूखंडों का सीमांकन करवाने एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा सीमांकन कार्य राजनीतिक दबाव के कारण नही करने के कारण बाप ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किये जाने की मांग को लेकर भूखंड मालिकों द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे शुरू किया गया आमरण अनशन एवं धरना बुधवार को तीसरे तीन भी जारी रहा। बुधवार को बीजाराम सोलंकी, राजेन्द्र माली एवं दलाराम माली अनशन पर बैठे तथा आमरण अनशन के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने धरने में भाग लिया। धरने पर जैनाराम माली, खेमाराम सोलंकी, अशोक माली, जसराज माली, आईदान पंवार, अशोक पंवार, सुशीला देवी, पांचीदेवी, पूजा माली, मीनादेवी, लीलादेवी, संतोष आदि बैठे। अनशनकारियों एवं धरनार्थियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी को मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।