बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर वैदिक शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार को विश्व विख्यात ज्योतिष स्वर्गीय डॉ. हर...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर वैदिक शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार को विश्व विख्यात ज्योतिष स्वर्गीय डॉ. हरिकृष्ण छंगाणी को श्रद्धांजली अर्पित की गई। शोक सभा में विचार व्यक्त करते हुये आचार्य सुरेश बोहरा ने कहा कि छंगाणी जी हमारे आदर्श गुरु थे। वे सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे, वेद का प्रमुख अंग ज्योतिष नेत्र होता है। छंगाणी जी ज्योतिष विधा के प्रमुख धनी थे।
उन्होंने अनेक भविष्यवाणियां की जो शत प्रतिशत सही साबित हुई। संस्थान के प्रवक्ता अशोक थानवी ने बताया कि छंगाणी जी ने ज्योतिष विषय में शोध कार्य किया। छंगाणी ज्योतिष के साथ-साथ कुशल पत्रकार भी थे एवं उन्होंने पत्रकार संघ के अध्यक्ष का दायित्व भी निभाया।
इस अवसर पर पंडित कुंजबिहारी, हरीश, छोटू महाराज, सत्यनारायण बोहरा, लालजी, श्याम माली, सेवाराम गुचिया, रवि ओझा, बबलू बोहरा, रामनारायण, मुकेश बोहरा, पुखराज बोहरा, मगनलाल बोहरा आदि ने स्वर्गीय छंगाणी को श्रद्धांजली अर्पित की।