Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पौधरोपण अभियान को लेकर बैठक आयोजित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव मुजफ्फर चौधरी के निर्देशानुसा...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव मुजफ्फर चौधरी के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से शुरू होने वाले पौधरोपण अभियान को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन एडीजे फलोदी मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित एनजीओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
एडीजे फलोदी मोहनलाल सोनी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण अभियान का आगाज किया जायेगा। इस अभियान के तहत फलोदी में राजकीय भूमि जो लगभग एक बीघा या उससे कम भी हो सकती है, का चयन कर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जायेगा। एडीएम फलोदी हाकम खान ने सभी कार्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसडीएम फलोदी डाॅ. अर्चना व्यास ने कहा पौधरोपण अभियान को उत्सव के रूप में लेना चाहिये ताकि समुदाय की भागीदारी भी इसमें बढे।
बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने भी अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उनके संरक्षण की बात कही। बैठक में एसीजेएम राकेश गोरा एवं नेहा गोयल, जेएम लोकेश मीना, डिप्टी एसपी पारस सोनी, थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, सीबीईओ अशोक पुरोहित, डीटीओ ताराचंद बंजारा, तहसीलदार रमजान खान, वन अधिकारी बुधाराम विश्नोई, राजूराम, हेमचंद शर्मा, श्रीमती प्रीति राठौड़, चेतनप्रकाश पालीवाल, एडवोकेट भवानीशंकर चांडा एवं ललित कुमार जोशी आदि शामिल हुये।