बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | बिजली समस्याओं को लेकर सोमवार को धोलिया जीएसएस पर किसानों व ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना स्थल...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | बिजली समस्याओं को लेकर सोमवार को धोलिया जीएसएस पर किसानों व ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर आश्वासन देने पहुंचे डिस्कॉम अधिकारी से किसानो ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में उनकी समस्याओं का समाधान व मांगे पूरी नहीं हुई तो 10वे दिन खेतुसर स्थित 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बन्द करवा प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्राम विकास धोलिया अध्यक्ष मालदेव जेठू सिंह ने बताया कि सोमवार को धोलिया जीएसएस पर सुबह बड़ी संख्या में किसानों के साथ ग्रामीण पहुंचे। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता भोमराज जीनगर मौके पर पहुंचे। किसानों ने कनिष्ठ अभियंता के समक्ष अपनी ज्वलन्त समस्याएं रखी। कनिष्ठ अभियंता जीनगर ने किसानो की समस्याओं व मांगो को दूरभाष पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद एक सप्ताह में उनका समाधान करने का ठोस आश्वासन दिया।
नरेश व्यास ने कहा एक साल से लगातार धोलिया जीएसएस पर किसान प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन समस्या जस की तस है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते आये दिन किसानों की मोटरे जल जाती है। उन्होंने कहा कि 7 दिनों में हमारी समस्या पर काम नहीं हुआ तो 10 दिन के बाद 132kv खेतुसर जीएसएस बंद करवाएंगे।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश व्यास, तहसील अध्यक्ष तनेराव सिंह बारू, जिला उपाध्यक्ष हुसैन खान, ग्राम विकास धोलिया अध्यक्ष मालदेव जेठू सिंह, रामसिंह धोलिया, गणेश महाराज, तहसील उपाध्यक्ष हासम खा, बाबुराम मेघवाल, ढोमा राम मेघवाल सहित बड़ी संख्या मे किसान मौजूद थे।