बाप न्यूज | इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड गाइडलाइन के अनुरूप ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में पीटी, परेड नहीं होगी। ...
बाप न्यूज | इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस
समारोह कोविड गाइडलाइन के अनुरूप ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में पीटी,
परेड नहीं होगी। सभी कार्यक्रम शिक्षक व अन्य सरकारी कर्मचारी ही करेंगे। 15 अगस्त
समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर गुरूवार को यंहा पंचायत समिति सभागार में यंहा उपखंड
अधिकारी हरिसिंह देवल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। कोविड – 19 की गाइनलाउन को
ध्यान में रखते हुए पूरा आयेाजन किया जाएगा। बच्चे व बुजुर्गो इस बार कार्यक्रम में
भाग नहीं लेगे।
बैठक में बताया गया कि उपखंड स्तरीय समारोह हर साल की भांति इस बार
भी सीनियर विद्यालय के खेल मैदान में होगा। उपखंड अधिकारी सिंह ध्वजारोहरण करेंगे।
कार्यक्रम में कोविड के दौरान सराहनीय सेवायें देने वाले भामाशाहों, अधिकारियों एवं
कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों तथा शिक्षा के
क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लोगो को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वालो
के आवेदन 11 अगस्त तक तय प्रक्रिया से लिए जाएंगे। कमेटी सभी नामों की समीक्षा करने
के बाद 13 अगस्त को अंतिम सूची जारी करेगी। कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम कोरोना थीम
पर ही होंगे। वैक्सीनेशन जागरूकता आदि कार्यक्रम होंगे।
मुख्य समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग
रखने, सभी आगंतुकों के लिये फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बैठक में तहसीलदार प्रतिज्ञा
सोनी, कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी, सीबीईओ मनफुलसिंह, पीईईओ लक्ष्मणराम
सोंलकी, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, भगवानसिंह, राजीव
कुमावत, घेवरलाल भील, डॉ. प्रदीप माेदी, जयप्रकाश, कानाराम मेघवाल, रविंद्र सारण, मनोज
पुरोहित, प्रेम पालीवाल, श्याम सुंदर राजपुरेाहित आदि उपस्थित थे।