बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल । फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन का गुरूवार को फलोदी उप जिला कलक्टर डाॅ. अर्चना व्यास ने...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल । फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन का गुरूवार को फलोदी उप जिला कलक्टर डाॅ. अर्चना व्यास ने दौरा कर कुरजां पड़ाव स्थल एवं विभिन्न तालाबों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम व्यास ने कुरजां संरक्षण में जुटे पक्षी प्रेमी सेवाराम माली से कुरजां के आगमन से लेकर वापसी तक की सम्पूर्ण जानकारी ली।
पक्षी प्रेमी सेवाराम माली ने एसडीएम व्यास को बताया कि संभवत अगले 15-20 दिन में हजारों की संख्या कुरजां पक्षी अपने शीतकालीन पड़ाव के लिये खीचन आयेगी, लेकिन इस बार इस क्षेत्र में बारिश की कमी के चलते खीचन गांव के सभी तालाब सूखे पड़े है जिसके चलते मेहमान पक्षी कुरजां को परेशान होगी। इस पर एसडीएम व्यास ने जलदाय विभाग फलोदी के अधिषाशी अभियंता संजय माथुर से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।